पेंड्रा- मरवाही। राज्य में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इसी बीच मरवाही एक खबर है, जहां मरवाही थाने में तीन पुलिसकर्मीयों के पाजिटिव पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है. साथ ही एहतियातन यहां के सारे काम अब कोटमीकला चोैकी से संचालित होंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर जानकारी देते हुए की – “इसके पहलेे जिले के कई सरकारी कार्यालय गौरेला थाना, जनपद पंचायत पेंड्रा, ग्रामीण बैंक पेंड्रा, अंग्रेजी शराब दुकान भी सील किए जा चुके हैं।”
आपको बता दें की कुछ दिन पहले तक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में संक्रमण से बचता हुआ दिख रहा था, लेकिन अब जेैसे जैेसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण के फैलाव का पता चल रहा है । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कई हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।
यहां अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति के साथ ही स्वस्थ्य कारणों में थोड़ी छुट होगी बाकी सभी के आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । इस एरिया में आने वाले सभी दुकानें , आफिस सभी बंद रहेंगे ।