रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, वही प्रदेश में आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 है।
इन जिलों से मिले मरीज –
राजधानी रायपुर से 70,
सुकमा से 36,
दुर्ग से 28 ,
कांकेर से 15 ,
जांजगीर चंपा से 13 ,
मिंगली से 11,
रायगढ़ व बीजापुर से 9 – 9 ,
बिलासपुर से 7 ,
गरियाबंद व बस्तर से 6 ,
नारायणपुर से 5 ,
बेमेतरा व महासमुंद से 3-3 ,
राजनानंदगाव , बालोद , कोंडागांव से 2 – 2 ,
जसौर व सूरजपुर से 1 – 1 मरीजों की पुष्टि हुई है।