सरगुजा। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ो रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पैसा डबल करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगी कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने प्लान बना कर आरोपी को गुजरात के वड़ोदरा से धरदबोचा है।
अभय नारायण पांडे नाम के एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी कि- कुछ महीने पूर्व अशोक आचार्य नाम के व्यक्ति ने पैसा चार गुणा करने के नाम पर पीड़ित से ठगी की है। पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने सरगुजा क्षेत्र के लगभग 12 हजार लोगों से पैसा 4 गुना करने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर फरार हो गया है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस के होश उड़ गए। वहीं पुलिस को पता चला की आरोपी बिहार का रहने वाला है। आरोपी कुछ महीने पूर्व अंबिकापुर आया था और शहर के एक निजी होटल में रुका था। यहां से उसने पूरे अपराध की साजिश रची। कम समय में पैसा कमाने के लिए आरोपी ने विस वैलेट नाम का वेवसाईट बनाकर लोगो से पैसा जमा करवाता था। उसने सरगुजा जिले के ऐसे 12 हजार लोगों से संपर्क किया जो उसके झांसे में आ गए।
इसके बाद आरोपी पीड़ितों को पैसा 4 गुना करने का लालच दिया, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आकर सरगुजा जिले के 12 हजार लोगों ने एक करोड से अधिक रकम आरोपी को दे दिया। करोड़ो रूपये मिलते ही आरोपी गुजरात फरार हो गया। जब इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया। इसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ने गुजरात पहुंच गई और आरोपी को वड़ोदरा से गिरफ्तार कर अंबिकापुर लेकर आई। वही पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। हालांकि पुलिस अब तक आरोपी के पास से ठगी का रकम बरामद नहीं कर सकी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।