नयी दिल्ली। राज्यसभा के नए चुने हुए 62 सदस्य बुधवार को शपथ ले रहे हैं. उच्च सदन में विपक्ष के मुकाबले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की शक्ति और बढ़ जाएगी, लेकिन बहुमत हासिल करने के लिए उसे अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, 1990 के बाद से उच्च सदन में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है, लेकिन एनडीए पहली बार सौ का आंकड़ा क्रॉस कर सकी है.
20 राज्यों की 62 सीटों से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं, जिनमें हरियाणा की एक सीट पर उपचुनाव वाली सीट भी शामिल है. महाराष्ट्र से सात, तमिलनाडु से छह, हरियाणा से तीन, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से दो-दो, ओडिशा से चार, बिहार और बंगाल से पांच-पांच, असम से तीन और एक प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से है. इसके अलावा कर्नाटक की 4, अरुणाचल की 1 और मेघालय की 1 सीट शामिल थी.