24 जुलाई राजस्थान हाईकोर्ट प्रदेश के सबसे बड़े सियासी दंगल में अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन इससे पहले राजस्थान सरकार की होटल पॉलिटिक्स जारी है। दो खेमों में बंट चुकी कांग्रेस के विधायक अपनी दिनचर्या होटल में बीता रहे हैं। उठना, नहाना,खाना और धोना सब कुछ होटल में ही हो रहा है।जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली रोड स्थित फेयरमोंट होटल में अपने 109 विधायकों के साथ हैं वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ मानेसर होटल में मौजूद हैं।
होटल फेयरमोंट का किराया
गहलोत एंड कंपनी के विधायकों का रोजाना का खर्च 12 लाख रुपए आ रहा है। जिसमें 120 कमरे बुक कराए गए हैं। 109 कमरों में विधायक हैं बाकी के 11 कमरे शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के लिए बुक हैं। 10 दिनों में अभी तक होटल का बिल 1 करोड़ 20 लाख रुपए आ चुका है। सुबह योगा से सरकार जागती है और रात को मनोरंजन के लिए विधायक फिल्म देखते है। ब्रेकफास्ट, लंच, टी और डिनर सब कुछ होटल में ही हो रहा है।
पायलट के होटल में क्या खास ?
वहीं पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ जिस मानेसर होटल में ठहरे हुए हैं। उसका रोज ढाई लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। 22 कमरे बुकिंग करवाए गए हैं। विधायक करीब 19 ही रुके हैं। शेष तीन कमरे विशेष मंत्रणा के लिए हैं। अब तक 22 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। कमरे के अलावा सुबह की चाय, ब्रेक फास्ट, लंच, हाई टी और डिनर सबकुछ होटल में हैं।