मलकानगिरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर जहां जी तोड़ कोशिश कर रहे है, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के अतरंगी तरीके भी अपना रहें हैं। इसी बीच ओड़िशा के मलकानगिरी से ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जहाँ पर गाँव के कुछ लोगो नें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 10 से 12 साल के 50 मासूम बच्चों को देसी शराब पीला दिया।
पूरा मामला मलकानगिरी जिले के परसनपाली गाँव का हैं। बताजा रहा है कि गाँव के कुछ लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मासूम बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ किया हैं। संक्रमण से बचाने के लिए 50 से अधिक बच्चों को कुछ ग्रामीणों ने सालपा नामक देसी शराब पीला दी। उनका मानना है की देसी शराब पिलाने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता हैं। महामारी के नाम पर मासूमों की जिन्दगी से खिलवाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद से ही यूजर्स बहोत नाराज हैं। वहां बच्चे और ग्रामीण ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और ना कोई मास्क पहने हुए हैं। इस तरह बच्चों की जान जोखिम में डालने से नाराज यूजर्स का कहना है, कि ऐसी चीज स्वास्थ को नुकसान पंहुचा सकती हैं। बच्चों का शरीर इसके लिए तैयार नहीं होता हैं। वहीं डॉक्टरों का भी कहना हैं कि, कोरोना वायरस से बचने के लिए शराब का सेवन किसी भी तरह से लाभकारी नहीं है बल्कि यह स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं।
बता दें की किसी भी तरह की नशीली पदार्थों को बच्चों में परोसना अपराध हैं।