बिलासपुर। जिले के मस्तुरी में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था. इस मामले में आरोपी के बेटे ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसेक आधार पर पुलिस उसकी खोज बीन में जुटी गई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो पता चला की आरोपी ने महज रोटी के लिए ताव में आकर अपनी पत्नी को फावड़े से मौत के घात उतार दिया था. आरोपी युवक का नाम जगदीश कर्रा बतया जा रहा है. जिसकी दो पत्नी होने की वजह से अक्सर विवाद में घिरा रहता था. आरोपी ने अपनी पत्नी को खेत में काम करनेके दौरान जान से मारा है.
ककराझार. असम के ककराझार जिले से एक मालमा सामने आया हैं, जहां पर एक गरीब शख्स ने तंगी के कारण अपनी 4 माह की बेटी को 45 हजार में बेच दिया। घटना में यह बात सामने आया कि एक परिवार लॉकडाउन के कारण इतनी तंगी में चला गया कि अपनी बच्ची को ही बेच दिया। बेचने वाला कोई और नही बल्कि उसका पिता हैं।
बिजापुर। कोरोना खौफ इस कदर कि एक ग्राम पंचायत ने गांव में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों के लिए मौत का फरमान जारी कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव की सरहद और प्रवेश मार्ग के पेड़ों पर काली स्याही से यह चेतावनी लिखी है कि गांव में कोई भी बाहरी प्रवेश करेगा तो उसे मारकर फेंक दिया जाएगा। कोरोना संकटकाल में जिले और प्रदेश में ही नहीं, संभवतः देश में पहली बार इस तरह का वाक्या सामने आया है।
रायपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने इस बार भी 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूर्व वर्षों की तरह ही धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को एक पत्र जारी कर अवगत कराया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना आवश्यक है, उसे भी सूचीबद्ध किया गया है।
crime scene tapपटना। मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाली घटना सामने आयी है। गर्भ में पलने के साथ परवरिस करने में जिस मां ने न जाने कितने कष्ट सहे, उसी बेटे ने मामूली सी बात पर मां को गोली मार दी। गंभीर हालत में जख्मी मां को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। यहां हैरानी की बात है कि बेटे ने मां को इसलिए गोली मारी क्योंकि मां खाने को कह रही थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दिल दहलाने वाली यह घटना मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में बीते मंगलवार की रात की है।e focus on word ‘crime’ in cenematic dark tone with copy space
कांकेर। आमाबेडा ग्राम पंचायत तुमसनार से ऐसी खबर सामने आ रही है, जो लापरवाही की व्यथा उजागर कर रही है। जंहा दो वृध महिलाए जिनके नाम है पार्वती कवची और सुख्यरिन गावडे दोनों ही वृद्धा पेंशन की आस में 2 दिनों से पोस्ट मास्टर के दफ्तर के चक्कर काट रहे है।
रायपुर। छग में गोधन न्याय योजना के तहत पहली खरीदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, इसके बाद से अब तक चार दिनों में 4 लाख किलो से ज्यादा गोबर खरीद लिया गया है। प्रति किलो 2 रूपए की दर से प्रदेश में गोबर खरीदी हो रही है, जिसका पहला भुगतान 5 अगस्त को किया जाएगा। विदित है कि प्रदेश में हरेली के दिन यानी 20 जुलाई से गोधन न्याय योजना को अमल में लाया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार राज्य के गोपालकों से 2 रूपए प्रति किलो में गोबर खरीदी करेगी।
कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस की ओर से बनाई गई रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने प्रदान की है। यह पहली भारतीय स्वदेशी किट है, जिसे मान्यता मिली है।
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने बुधवार देर रात जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पोटाली धुर्वापारा के ग्रामीणों की बुरी तरह से पिटा, साथ ही दो ग्रामीणों की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। नक्सलियों ने सभी पर पुलिसिया मुखबिर होने का आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया है।