रायपुर. राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे के नाम युवराज साहू बताया जा रहा है . भवन निर्माण के लिए निर्माणकर्ता ने गड्डा बनवाया था. बरसात के दिन काम नहीं चलने के वजह से वहा पानी एकत्र हो गया. जहा खेल ही खेल में नहाने गये बच्चे की डूबने समौत हो गई. परिजनों ने निर्माणकरता पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चेके डूबने की पुष्टि उसके साथी ने की है. जानकरी मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुँच गई है. वही परिजनों में मातम पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा जायेगा.
जानकरी के अनुसार भवन निर्माण कार्य के लिए गड्डा बनाया गया था. जो बरसात के दिनों तालाब में तब्दील हो गया. खेल ही खेल में नहाने गये युवराज को गड्डे की गहराई का अंदाजा नहीं था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकरी उसके साथियों ने परिजनों दी, मौके पर तैराक पहुंच कर युवराज के शव को बाहर निकला. इस घटना के बाद उसके परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है.