कोरबा। सर्प, जिसका नाम सुनते ही पूरे शरीर में एक सिहरन दौड़ पड़ती है, सामने नजर आ जाए तो कदम ठिठक जाते हैं। यह हर किसी के साथ होता है। वहीं यदि एक साथ दो दर्जन से ज्यादा कोबरा प्रजाति का सर्प घर के किसी कोने पर मिल जाए तो, सोचकर देखिए कि क्या हाल होगा।
कुछ ऐसा ही वाकया कोरबा जिले में खरमोरा इलाके के एक घर में हुआ। घर के एक सदस्य ने जब रसोई का दरवाजा खोला, तो वहां पर एक साथ 26 कोबरा सांप नजर आए। बस होना क्या था, मारे डर के वह शख्स उल्टे पांव भागा और सबसे पहले घर वालों को आगाह किया, इसके बाद तत्काल रैप्टाइल केयर एंड रेस्क्युअर सोसाइटी को सूचना दी।
इतनी बड़ी संख्या में कोबरा सांप की सूचना मिलते ही रैप्टाइल केयर एंड रेस्क्युअर टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी 26 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। टीम का कहना है कि इन सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा।