मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना की जंग जीत ली है। 11 जुलाई की रात उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में उन्हें दाखिल किया गया था। 11 दिनों के उपचार के बाद उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हालांकि उन्हें डिस्चार्ज कब किया जाएगा, यह तय नहीं किया गया है, लेकिन जल्द किया जाएगा कहा जा रहा है। अमिताभ बच्चन की ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी सामान्य आई है। वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन की हालत भी पहले से बेहतर बताई जा रही है।
बता दें कि अमिताभ और अभिषेक को कोरोना के मामूली लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो वहीं कोरोना की शिकार ऐश्वर्या राय और 8 साल की बेटी आराध्या ‘जलसा’ में होम क्वारंटाइन थीं, लेकिन बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द होने के चलते ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ 17 जुलाई की रात को नानावटी में भर्ती हो गयीं थीं। सूत्र के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबीयत भी ठीक है, मगर फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है कि ऐश्वर्या और आराध्या को भी अमिताभ और अभिषेक के साथ ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी या नहीं।