रायपुर. सीएम बघेल ने आज अपनी छोटी बहन सरोज पाण्डेय के राखी भेजन के बाद उपहार भेट किया है, और वादा किया है कि जल्द ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी. बहन सरोज पाण्डेय को राखी की रस्म दते हुए साड़ी उपहार स्वरूप भेजकर इश्वर से उनके दीर्घायु कामना की है. सीएम ने सरोज पाण्डेय द्वार भेजे गये पत्र का जवाब देते हुए कहा कि भाई बहन के इस पवित्र पर्व पर राजनितिक मुद्दे को उठाया तो मानसिक कष्ट हुआ.
सीएम ने कहा कि मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि छत्तीसगढ में पूर्ण शराबंदी होकर रहेगी. हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं. हमारी सरकार के कार्यकाल को मात्र 18 माह हुए हैं. हमारे चुनावी वादों को इतनी कम अवधि में ही पूर्ण कराने की आपकी अधीरता समझ से परे हैं. मुझे प्रसन्नता होती यदि आप 15 वर्षाें में भाजपा सरकार द्वारा सभी आदिवासी परिवारों को गाय देने, किसानों का धान 2100 रूपए प्रति क्विंटल करने, 5 वर्षाें तक 300 रूपए प्रति क्विंटल बोनस देने, आदिवासियों से लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने, शराब बंदी जैसी वादों तथा प्रधानमंत्री जी द्वारा नागरिकों के बैंक खातों में 15-15 लाख रूपए आने, पेट्रोल का दाम 40 रूपए प्रति लीटर करने, डालर की कीमत 40 रूपए करने, मंहगाई कम करने, 1 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष उपलब्ध कराने, महिलाओं के लिए संसद एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं मजबूत लोकपाल के गठन करने जैसे महत्वपूर्ण वादों को पूर्ण करने में असफल रहने पर डॉ. रमन सिंह एवं माननीय मोदी जी को भी राखी भेजतीं.मुख्यमंत्री ने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए लिखा है कि मुझे आपका स्नेह सदा प्राप्त होता रहेगा. राखी भेजने हेतु पुनः हृदय से आभार.