रायपुर। राजधानी रायपुर में आज जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक कुल 123 नए मरीजों की पहचान हो चुकी है, वही तीन लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शदाणी दरबार के आसपास 15 नए मरीज मिले हैं, वही भाटागांव में भी बड़ी तादाद में नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।
इन नए मरीजों के मिलने के साथ ही राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है गौरतलब है कि बीती रात प्रदेश में 261 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जिसके साथ ही आंकड़ा 6000 के आसपास पहुंच गया था तो आज दोपहर 2 जिलों कवर्धा और जांजगीर-चांपा में मिले क्रमशः 12 और 34 मरीजों के साथ आंकड़ा 6000 के पार हो गया। वही अब राजधानी में 123 मरीजों के मिलने के बाद यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ने लगा है. राजधानी में नए संक्रमितों को मिलाकर मरीजों की संख्या 818 पहुँच गई है. वही मरने वालों की संक्या 13 पहुँच गई है.