रायपुर। राजधानी में लाॅक-डाउन का पहला दिन शानदार रहा, जिला, निगम और पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी जबरदस्त नजर आई। किंतु इससे पहले बरती गई लापरवाही का परिणाम है कि 10 लोगों का जनाजा उठ चुका है और 1400 पार हो चुकी है। हालात यह हैं कि रायपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 695 हो चुकी है।
लाॅक डाउन के जरिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का अभियान कितना रंग लाएगा, इस पर कुछ कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी, लेकिन वर्तमान हालात बद से बदतर हो चुके हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। प्रतिदिन हो रहे परीक्षण के बाद सामने आ रही रिपोर्ट इस बात के प्रमाण हैं कि राजधानी सहित प्रदेश के हर हिस्से में कोरोना ने जाल फैला रखा है, जिससे उबरना इतना आसान नहीं है।