रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. आज प्रदेश के अलग- अलग हिस्से से 255 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 114 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि 28 वर्षीय 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो बीएसएफ का जवान था। नए 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 06, दुर्ग से 05, नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04,
कोरिया से 03, जशपुर से 02, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व बीजापुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/07/M1-1-708x1024.jpeg)
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/07/M2-1-709x1024.jpeg)