मध्य प्रदेश। सोशल मीडिया पर मेंढकों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक गांव में दुर्लभ प्रजाति के मेंढकों का झुंड देखा गया, इन पीले रंग के दुर्लभ प्रजाति के मेंढकों को देखकर गांव वाले भी हैरान रह गए और अपने अपने मोबाइल में इसका वीडियो उतारने में लग गए। देखते देखते इन पीले रंग के मेंढकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें कि ये दुर्लभ मेंढक भारत में पाए जाते हैं, और इन्हे इंडियन बुल फ्रॉग कहा जाता है। प्रजनन काल में पीले मेंढक रंग बदलकर पीले हो जाते हैं, जो किसानों के लिए अच्छा माना जाता है।