1.BREAKING : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया संशोधित बुलेटिन, आज मिले कुल 426 रिकॉर्ड तोड़ मरीज, राजधानी से मिले सर्वाधिक 244, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, वही प्रदेश में आज अब तक के सबसे ज्यादा 426 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वही 180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2216 हो गई है। 4567 मरीज स्वस्थ हो घर लौट चुके है। आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
2.BREAKING : छग के 12 जिलों में लाॅकडाउन पर… मंत्री अमरजीत का बड़ा बयान… जानिए क्या कहा
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से राज्य शासन ने जिला स्तर पर लाॅक डाउन की अनुमति दी है। सरकार से मिली हरी झंडी के बाद से राजधानी सहित प्रदेश के 12 जिलों में लाॅक डाउन प्रभावशील हो चुका है। इस बीच प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। राजधानी में लाॅक डाउन के तीसरे दिन ही उन्होंने कह दिया कि आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन को बढ़ाया जा सकता है।
3.बड़ा फैसला : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, जारी हुआ शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश, पढ़िए पूरी खबर
राज्य के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि जुलाई के बजाय शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 नवंबर से होगा। कैबिनेट में हुए फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने संविलियन का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने चार अलग-अलग बिंदुओं में आदेश जारी किया है। 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन नवंबर में होने के साथ-साथ 1 जुलाई 2020 को 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों को भी 1 नवंबर से संविलियन शिक्षा विभाग में करने का आदेश जारी किया गया है।
4.SHAMEFUL : अस्पताल के सामने तड़पता रहा इंसान… गिड़गिड़ाते रही पत्नी… अब महिला को ठहरा रहे दोषी
जिला अस्पताल में अपने बीमार पति को इलाज के लिए लाई पत्नी की गुहार किसी ने नहीं सुनी, अंततः उसकी आंखों के सामने पति ने दम तोड़ दिया, वह भी महज एक कागज के लिए, जिसकी खानापूर्ति उपचार शुरू करने के बाद भी की जा सकती थी। इधर सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव का कहना है कि महिला अस्पताल के काउंटर पर ही नहीं पहुंची, वह बाहर की बैठी रही। पति टीबी का मरीज था और उसे कई अन्य समस्याएं भी थीं।
5.कलेक्टर ने दिखाई सख्ती…नियम तोड़ने पर वकील , व्यापारी समेत 21 लोगो पर एफआईर दर्ज…
लॉकडाउन के दौरान अंबिकापुर कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाते हुए नगर का भ्रमण कर नियमों का पालन कराने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। नियम तोड़ने वाले व्यापारी, वकील और पार्षद पति समेत 21 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी हो नियम तोड़ने वालों पर सीधे एफआईआर होगी।
6. CRIME : दरिंदगी की इंतहा… कोरोना पीड़ित नाबालिग युवती से… संक्रमित युवक ने किया दुष्कर्म… उस पर वीडियो भी बनाया
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर के एक कोविड केयर सेंटर में 14 साल की एक लड़की का इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, जब लड़की वॉशरूम गई तो एक अन्य कोरोना वायरस रोगी ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। पूरी घटना 15 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि 19 साल के आरोपी ने अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
7.बड़ी खबर : नहीं थम रहा हथियों की मौत का सिलसिला, प्रदेश में एक और मौत
जशपुर के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी की लाश मिली है। क्षेत्रीय किसान ने फसलों को जानवर नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए खेत के मेड़ में करंट बिछा रखा था। इसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। फिलहाल वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं और हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
8.POLITICS : रक्षाबंधन पर सियासत भारी… सीएम ने सरोज को भेजा उपहार… इधर विपक्ष ने उठाया सवाल
भाजपा नेत्री के राखी संग भेजे खत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर उपहार ’’लुगरा’’ प्रेषित किया है। इसके साथ उन्होंने खत के जवाब में खत लिखा है, जिसमें उन्होंने भाजपा नेत्री सरोज को विश्वास दिलाया है कि उन्हें अपने वायदे याद हैं, और उन्हें जल्द ही यह उपहार भी मिल जाएगा और प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी भी लागू हो जाएगी।
9.देवभोग में ऑटो के पीछे दिखा मुर्दा सिस्टम, आदिवासी परिवार ने शव के साथ तय किया 70 किमी का सफर
गरियाबंद जिला के देवभोग थानांर्गत मैनपुर ब्लाक के चलनापदर एक आदिवासी परिजन को स्थानीय प्रशासन के अमानवता का शिकार होना पड़ा, महज 20किमी में किये जाने वाले पोस्टमार्टम के लिये प्रसाशनिक उदासीनता के चलते 70किमी के जंगल का रस्ता तय कर पोस्टमार्टम मैनपुर में कराना पड़ा वही इसके लिए गरीब आदिवासी को 10-15हजार का खर्च करना पड़ा।
10.यहाँ तो हद ही हो गई… क्वारंटाइन सेंटर का यह हाल जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान
झारखंड एक बार फिर से देश-दुनिया में चर्चा में है। यहां तब्लीगी जमात से जुड़ी 3 महिलाएं लगातार 111 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर से लेकर जेल में कड़ी निगरानी में रहने के बावजूद गर्भवती मिली हैं। मामले का खुलासा होने के बाद नीचे से ऊपर तक शासन-प्रशासन में खलबली मची है। क्वारंटाइन सेंटर में शारीरिक दूरी का पालन करने के बजाय शारीरिक संबंध बनाने के मसले पर फिलहाल सभी ने चुप्पी साध रखी है। जिम्मेदार पदाधिकारी इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जेल इस मामले में अपनी गर्दन फंसते देख अपनी भूमिका से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। इस बीच रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल कलक्टर को जिम्मेदारी सौंपी है।