रायपुर। राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की आमद हो रही है, वास्तव में यह आंकड़े डराने वाले हैं। जितनी तेजी से देश में कोरोना का प्रसार हो रहा है उसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ और प्रदेश की राजधानी रायपुर में आंकड़े नजर आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 200 तक पहुंचती थी, लेकिन अब यह आंकड़ा केवल राजधानी में नजर आ रहा है। इससे आप भी समझ सकते हैं कि आने वाला कल और कितना भयानक होने वाला है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 जुलाई देर रात तक 205 मरीजों की पुष्टि के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 878 तो, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं कल हुई 5 मौत के बाद रायपुर में मौतों की संख्या14 तो प्रदेश में 34 हो चुकी है।