रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से राज्य शासन ने जिला स्तर पर लाॅक डाउन की अनुमति दी है। सरकार से मिली हरी झंडी के बाद से राजधानी सहित प्रदेश के 12 जिलों में लाॅक डाउन प्रभावशील हो चुका है। इस बीच प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। राजधानी में लाॅक डाउन के तीसरे दिन ही उन्होंने कह दिया कि आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन को बढ़ाया जा सकता है।
मंत्री के इस बड़े बयान के पीछे वजह जाहिर सी बात है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ही है। बता दें कि आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई त्यौहार आने वाले हैं। इसमें महिलाओं और बच्चों का सबसे बड़ा पर्व ’’तीजा और पोला’’ आ रहा है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं अपने मायके जाती हैं। इसके ठीक बाद गणेशोत्सव, लेकिन वर्तमान हालात में इन तमाम त्यौहारों पर कोरोना का तलवार लटक रहा है।
कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। कहा कि जिन जगहों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है वहां लॉकडाउन बढ़ सकता है। लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही इसकी समीक्षा होगी। समीक्षा के बाद ही लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस, तीजा-पोला पर कोरोना का कहर होने की बात कही। कहा कि सांकेतिक रूप से ही त्यौहार मनाया जाएगा। संक्रमण काल में बड़े आयोजन करना मुश्किल। अधिक लोग एक साथ एकत्र ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। आपदा के समय आयोजन व्यवहारिक नहीं, इसलिए सांकेतिक कार्यक्रम होंगे।