रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने लाॅक डाउन की घोषणा की गई है, लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि अपने घरों पर रहें, संयमित रहें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें, लेकिन बीती रात पुलिस ने रायपुर के गीतांजलि नगर के एक घर में 5 युवकों के साथ 4 युवतियों को धर दबोचा। गिरफ्त में आए इन संदेहियों ने जन्मदिन मनाने की बात कहते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन माजरा कुछ और नजर आ रहा है।
पुलिस के मुताबिक गीतांजलि नगर के एक डूप्लेक्स मकान में युवक-युवतियों के जमावड़े की सूचना मिली, जिस पर दबिश दी गई, तो वहां पर 5 युवकों के साथ 4 युवतियां गिरफ्त में आईं। मामला संदेहास्पद नजर आया, जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और खम्हारडीह थाना ले आई। रात में उनसे पूछताछ भी की गई है।
वहीं उस इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर आए दिन इस तरह की हरकत होती है। युवक-युवतियों का जमावड़ा लगते ही रहता है। बहरहाल पुलिस इस मामले की सिरे से जांच कर रही है।