रायपुर। बस्तर संभाग में माओवादियों की हलचल को लेकर आईबी ने इनपुट जारी की है। इंटेलीजेंस से मिली सूचना के तत्काल बाद डीजीपी ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बस्तर के सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही सुरक्षा बल के जवानों को भी खास सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने जा रहे हैं, इस दौरान ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे बदले की भावना से प्रेरित होकर सरकारी निर्माणों को क्षति पहुंचा सकते हैं, वहीं जारी निर्माण कार्यों को बाधित कर सकते हैं। इसके अलावा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की रणनीति पर भी माओवादी विचार कर रहे हैं, लिहाजा इन बातों का ध्यान रखते हुए सर्चिंग में निकलने वाली टीमों को खासतौर पर ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है।
इस पूरे मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी का कहना है कि माओवादी हर साल शहीदी सप्ताह का आयोजन करते हैं और इस दौरान वे बदले की रणनीति अख्तियार कर लेते हैं, लिहाजा सतर्कता बरतने के लिए बस्तर और राजनांदगांव में तैनात पुलिस व सुरक्षा बल को निर्देशित किया गया है।