नई दिल्ली। Whatsapp द्वारा एंड्राइड बीटा अपडेट v2.20.196.8 जारी किया गया है। इसमें भविष्य में मिलने वाले दो नए फीचर्स की झलक दिखती है। इन फीचर्स में एडवांस सर्च मोड और मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट शामिल हैं। एक व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस पर चलाने देने की क्षमता पर कंपनी लंबे अर्से से काम कर रही है और यह लेटेस्ट बीटा हमें इसी की एक झलक देता है कि यह यूआई कैसा दिखेगा। इसके अलावा, एडवांस सर्च मोड पर भी पिछले कुछ समय से काम चल रहा है और यह नया बीटा इसमें कुछ यूआई सुधार दिखाता है।
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस्ड सर्च मोड के तहत यूज़र्स मैसेज टाइप के ज़रिए वॉट्सऐप पर सर्च कर सकते है। इस पोर्टल ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. यहां एडवांस्ड सर्च मोड़ में फ़ोटोज़, वीडियोज, लिंक्स, गिफ्स, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स का ऑप्शन देखा जा सकता है. यानी इन कैटिगरी के तहत यूज़र्स के लिए सर्च करना आसान हो सकता है।
अपडेट में शामिल दूसरा फीचर लिंक्ड डिवाइसेस होगा। इस फीचर के तहत आने वाले समय में एक साथ एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। WABetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यहां अलग अलग डिवाइस के साथ वॉट्सऐप अकाउंट सिंक करने का ऑप्शन है. यानी एक से ज्यादा स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को सिंक करके एक साथ यूज किया जा सकता है.
बता दें की ये दोनों फीचर्स फ़िलहाल अभी देलेप्मेंट स्टेज में है। साथ ही ये तय होना भी बाकि है की ये फीचर्स सिर्फ एंड्राइड में उपलब्ध होगा या एंड्राइड और आईओएस दोनों में।