रायपुर। भाजपा नेत्री के राखी संग भेजे खत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर उपहार ’’लुगरा’’ प्रेषित किया है। इसके साथ उन्होंने खत के जवाब में खत लिखा है, जिसमें उन्होंने भाजपा नेत्री सरोज को विश्वास दिलाया है कि उन्हें अपने वायदे याद हैं, और उन्हें जल्द ही यह उपहार भी मिल जाएगा और प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी भी लागू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री के भेजे लुगरा को लेकर विपक्ष ने यह सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है कि जब लाॅक डाउन है, तमाम दुकानों पर ताला लटका हुआ है, ऐसे में उपहार के लिए लुगरा कहां से लाया गया। विपक्ष के इस सियासी सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के मुखिया हैं। बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाएं उन्हें राखी प्रेषित करेंगी, इस बात से वे भलीभांति परिचित हैं, लिहाजा इसकी तैयारी पहले से की गई थी, ताकि किसी बहन को बगैर उपहार ना लौटना पडे़े।
पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश में उनकी भी सरकार रही है, तब भी इसी तरह की तैयारी पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमन सिंह भी किया करते थे, इसके बाद भी इस तरह के सवालों को खड़ा करना विपक्ष की छोटी मानसिकता है। मरकाम ने कहा कि यह भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है, जिसमें सियासत नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन बेहद खेद का विषय है कि भाजपा के वरिष्ठता क्रम के नेतागण ऐसे निम्नस्तरीय सियासी दांव खेलने का प्रयास कर रही है।