अंबिकापुर में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन अब सख्ती के मूड में है। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई के साथ अब एफआईआर भी कर रही है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन का सहारा लिया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते और दूसरों के लिए मुसीबत बनते हैं।ऐसे लोगों पर अंबिकापुर प्रशासन ने चालानी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला है।लॉकडाउन के दूसरे दिन तक प्रशासन ने 204 लोगो से 42 हजार का जुर्माना वसूला है । साथ ही 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।वही अम्बिकापुर नगर निगम अपने निगरानी दल से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदार और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। जो लोग अब भी कोरोना के भयावह परिणाम को नजरअंदाज करके नियमों को तोड़ रहे हैं।
वे शायद ये भूल रहे हैं कि इस वायरस ने बड़े से बड़े देश के लिए आज खतरे की घंटी बजा दी है। हमारा देश भी उसी दिशा में अग्रसर है। लिहाजा आप सभी से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें और कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें।