रायपुर। छग प्रदेश अब देश के उन 20 राज्यों में शामिल हो गया है, जहां पर तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मृत्युदर बढ़ रहा है। हालांकि इन टाॅप 20 राज्यों में छग का स्थान सबसे अंतिम पायदान पर है। लेकिन बीते दो दिनों के भीतर जिस तरह से मरीजों की संख्या विस्फोटक के तौर पर सामने आई है, यही हालात रहे तो टाॅप 20 से टाॅप 5 में आने में भी वक्त नहीं लगेगा। इसका प्रमाण आरोग्य सेतु ऐप्प से प्राप्त किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि केवल राजधानी में 48 घंटों के भीतर 451 मरीजों का इजाफा हुआ है, वहीं 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2216 पहुंच गई है, तो मौतों के आंकड़े 36 हो चुके हैं।
#COVID19UPDATE
अभी अभी 88 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/uWJpZ2pmM0
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 24, 2020