भोपाल। कोरोना के लक्षण नजर आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान चैकन्नें हो गए थे। आज जैसे ही उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, तत्काल उन्होंने स्वयं को आईसोलेट कर दिया, इसके साथ ही बैठक की निरंतरता बनी रही, इसकी जिम्मेदारी अपने भरोसेमंद मंत्रियों को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीटर के माध्यम से इस बात को साझा करते हुए लिखा है कि वे 25 मार्च से लगातार बैठकों में शामिल होते रहे हैं, लिहाजा समय पर जांच कराने और स्वास्थ्य लाभ लेने की आवश्यकता थी। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को फिलहाल राजपाठ संभालने की जिम्मेदारी दी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षाएं करते रहेंगे।
#COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 25, 2020