रायपुर। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर अब तांडव में तब्दील हो गया है। प्रदेश में शुक्रवार को अब तक के तमाम रिकार्ड टूट गए। जितने मरीज पूरे प्रदेश में मिल रहे थे, अकेले राजधानी में मिले हैं, तो राज्य में संख्या दोगुनी हो गई है। इस बीच बगैर लक्षण वाले कोरोना मरीजों ने परेशानी बढ़ा दी है। बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते नई व्यवस्था की जरूरत भी स्वाभाविक है।
एम्स और अंबेडकर के साथ जिला अस्पताल भी मरीजों से लबालब हो चुका है, जिसके चलते अब इंडोर स्टेडियम को शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गई हैं, वहीं बगैर लक्षण वाले मरीजों के लिए प्रदेश के होटलों में व्यवस्था बनाई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के लोग अब होटलों में भी कोरोना का इलाज करा सकेंगे। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के इलाज के लिए अब नई व्यवस्था की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिले को इसके लिए तैयारी शुरू करने को कहा गया है।
मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अगर निजी अस्पताल में जगह नहीं हुई, तो उनका इलाज होटलों में भर्ती कर किया जा सकेगा। इस दौरान इलाज का सारा खर्च मरीजों को ही उठाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा है कि इस दौरान होटलों को प्ब्डत् की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना जरुरी होगा। आपको बता दें कि ये व्यवस्था केवल बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए ही लागू होगी।