रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना का संक्रमण नियंत्रित किया जा सके और संक्रमित मरीजों को जल्दी स्वस्थ्य किया जा सके, इसके लिए सरकार हर संभव प्रस्यास करते नजर आरही है। वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर बलराम भार्गव से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कोविड-19 के नियंत्रण हेतु प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रो. भार्गव से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अपनाए जा रहे उपायों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इलाज सुविधाओं में किए जा रहे विस्तार और कोविड-19 टेस्टिंग की संख्या मे बढ़ोत्तरी के संबंध में बताया। उन्होंने संक्रमित मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के साथ ही आगे की कार्ययोजनाओं और उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा थेरेपी के संबंध में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
सीएम भूपेश बघेल (Plasma therapy) पूरे मामलें में बारीकी से नजर रख रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके उसमें अपडेट ले रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर से टेलीफोनिक चर्चा की। एम्स डायरेक्टर से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने प्लाज्मा थेरेपी (Plasma therapy) से इलाज की संभावनओं पर चर्चा की और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए भविष्य की रणनीति बनाई।
सीएम भूपेश बघेलने खुद पूरे मामलें की जानकारी सोशल मीडिया में दिया है। सीएम के इस ट्वीट के बाद डॉक्टरों द्वारा कयास लगाया जा रहा है, कि दिल्ली की तर्ज पर प्लाज्मा थैरेपी (Plasma therapy) से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का उपचार होगा। दिल्ली में इस थेरेपी से संक्रमित मरीजों का फायदा मिला है। कोरोना संक्रमण मरीजों को स्वस्थ्य करने में छत्तीसगढ़ में देश सहित शार्क राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। अब देखना यह है, कि प्लाजा थैरेपी से उपचार कब तक प्रदेश में शुरू होगा।
आज एम्स रायपुर के डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम. नागरकर से दूरभाष पर चर्चा कर कोविड-19 के उपचार हेतु प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं तथा आगे की उपचार रणनीति पर विस्तृत चर्चा की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2020