महिमा यादव, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज डेढ़ महीने होने वाले है, पुलिस उनके मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है। जिसके चलते हिंदी सिनेमा के कई नामचीन लोगो से भी पूछताछ की जा रही है, सुशांत की मौत उनके प्रसंशको के लिए सदमे से कम नहीं था जिससे वे अब तक उबर नहीं पा रहे है। सुशांत को इस तरह खो देने का दर्द उनके फैंस को इतनी तकलीफ दे रहा है कि वो लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे है।
सुशांत के लिए इंसाफ की मांग ना केवल भारत में बल्कि दूसरे देशो में भी उठ रही है जिसके चलते मलेशिया, यूएसए में सुशांत के फैंस डिजिटल प्रोटेस्ट कर रहे है। जिसमें लोग कैंडल जलाकर उनकी फोटो पर हैशटैग #candle4ssr लगाकर ट्वीटर पर पोस्ट कर रहे है। इस डिजिटल प्रोटेस्ट की शुरुआत बुधवार को हुई। जिसमे सबसे पहले अंकिता लोखंडे , मुकेश छाबड़ा, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फिर सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए सोशल मीडिया पर कैंडल जलाते हुए फोटो शेयर की, इसके बाद लगातार लोग ट्वीट करते रहे और अब तक इन ट्वीट की संख्या 10 लाख पहुंच गई है।
#Candle4SSR
Justice for Shushant Singh Rajput!
A very intelligent ,hardworking, talented,self-made,kind-hearted Soul.. pic.twitter.com/iTDFr1LfEJ
— Rahul Pawar (@RahulPa96002161) July 23, 2020