रायपुर। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, राजनांदगांव सहित कई शहरों में कोरोना संक्रमण के चलते सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके साथ ही अलग- अलग शहरों में आम जनता को दैनिक जरूरत की चीजें मुहैया कराने के लिए निर्धारित समयावधी के लिए कुछ दुकानों को खोले जाने के निर्देश हैं। इसी बीच अलग- अलग जगहों से कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही हैं। कई व्यवसायी मौके का फायदा उठाकर वस्तुओं की सप्लाई न होने का हवाला देकर चीजों को मनमानी कीमतों पर बेच रहे हैं। इसके साथ ही राशन दुकानों को लेकर भी कई शिकायतें आ रही हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीमें इस हालात से निपटने के लिए तैनात की गई हैं। लॉकडाउन के ठीक पहले राजधानी के गोल बाजार, पंडरी, शंकर नगर, सुपर मार्केट समेत कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की गई थी। अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन लगते ही कुछ दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। एेसे में कालाबाजी का शिकार होने की बजाए प्रशासन को इसकी सूचना देकर कालाबाजारी रोकने में मदद कर सकते हैं। राजधानी रायपुर में संबंधित जोन के कमिश्नरों को फोन पर इसकी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा आपात काल में विभिन्न सेवाओं के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
यहाँ करे शिकायत
जोन अधिकारी का नाम नंबर
1 नेतराम चंद्राकर 9826232214
2 आर के डोंगरे 9425160304
3 प्रवीण सिंह गहलोत 9977424466
4 विनय मिश्रा 9826510068
5 चंदन शर्मा 9926602735
6 दिनेश कोसरिया 7691903630
7 विनोद पाण्डेय 9424264100
8 अरुण धुर्वे 9424238392
9 संतोष पाण्डेय 9425203000
10 अरुण साहू 8109113933
अन्य आपातकालीन सेवा नंबर
महतारी एक्सप्रेस 102
आरोग्य सेवा एवं स्वास्थ्य परामर्श केंद्र 104
संजीवनी एक्सप्रेस 108
वुमन हेल्पलाइन 1091
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
स्वछता स्ट्रीट लाइट्स एवं जल आपूर्ति संबंधी 1100
विधुत संबंधी समस्या 1912
बाल विकास अधिकार 1800-233-0055
किसान कॉल सेंटर 1800-233-1551
राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के लिए 1800-233-3663
नागरिक कॉल सेंटर 155300
एयरपोर्ट 2418201
रेलवे 139/2528131
राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के लिए 1800-233-3663
नागरिक कॉल सेंटर 155300