धमतरी। जिले के ग्राम पंचायत सलोनी ने एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा जिसमें खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले किसान की खड़ी फसल में मवेशी घुसा कर फसल खराब कर दी गई जिसमें पीड़ित पीड़ित का आरोप है कि ग्रामीणों के कहने पर गांव के मवेशी चराने वाले यादव भाइयों ने ऐसा किया जिसमें पीड़ित द्वारा शासकीय जमीन पर खेती बीते 3 वर्षों से की जा रही है
आपको बता दें गंगरेल बांध बनने से यहां पर 52 गांव डूबे जो गर्मी आते यहां जमीन सूखता है और इस सरकारी जमीन पर खेती भी होती है मगर इसका मालिक खेती करने वाला नहीं होता मगर फसल उसी की होती है जो इस पर खेती करता है ग्राम सलोनी में भी 300 एकड़ ऐसी खेती है मगर दुश्मनी बस ओम प्रकाश साहू की खेती को नष्ट कर दी गई अब पीड़ित अपने लिए न्याय चाहता है वही न्याय नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह करने की बातें कह रहा अभी कुछ दिनों पहले एक युवक की आत्मा का मामला शांत तक नहीं हुआ है और धमतरी में दूसरे पीड़ित ने शासन प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी है