उत्तराखंड। केदारनाथ धाम की खड़ी चढ़ाई, जहां पैदल चढ़ने से ही पाँव खिसकते हों। जिस रास्ते में चलने से नीचे गहराई देखकर सर चकराता है, उस दुरह रास्ते में एक शख्स ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों पर एक ट्रैक्टर चल रहा है और ट्रैक्टर के पीछे मशीनें रखी हुई हैं, मशीन को रस्सी से बांधा हुआ है जिसे पीछे लोगों ने पकड़ा है। सीढ़ियों में ट्रैक्टर का बैलेंस बनाये रखने के लिए कुछ लोगों को बोनट पर बैठा दिया फिर इंच भर के फासले पर गहरी खाई के किनारे-किनारे होते हुए सामान से लदे ट्रैक्टर को केदारनाथ पहुँचा दिया गया।
बता दें की केदारनाथ धाम में पुनःनिर्माण का कार्य चल रहा है। वहां बिजली स्टेशन भी लगाया जाना है, बिजली स्टेशन को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के लिए मशीनें ऊपर पहुंचानी थी, शख्स ने भारी मशीनें ट्रैक्टर पर लादकर सीढ़ियों में चढ़ा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर से सामान ले जाने पर रोक लगा दी है।
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्वटिर पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है.’
It can happen only in India🙏 pic.twitter.com/HjI0knXB04
— Susanta Nanda (@susantananda3) July 19, 2020