रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। बीते 2 दिनों के भीतर जिस तरह के हालात सामने आए हैं उसे देखते हुए भविष्य की चिंता सताने लगी है। राजधानी में बीते 4 दिनों से कभी 100 तो कभी 200 एक्टिव मरीज मिल रहे हैं। यह बढ़ते हुए आंकड़े रायपुर को अब एक हजारी बना चुके हैं। राजधानी रायपुर में 25 जुलाई 2020 रात 12:00 बजे तक की स्थिति में 1155 एक्टिव मरीज सामने आ चुके 18 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
प्रदेश में भी हालात बद से बदतर होने जा रहे हैं। शासन प्रशासन की लगातार कोशिशों के बावजूद इन बढ़ते हुए मरीजों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। हालांकि प्रशासन का अब यही दावा है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं है, लेकिन जिस तरह से कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उससे आशंकाएं स्वाभाविक है।