रायपुर। राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीज़ों के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाने और संक्रमित मरीज़ों समय रहते घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी न हो इसके मद्देनज़र रायपुर कलेक्टर ने इनकी संख्या बढ़ने का निर्णय लिया है।
इसके लिए पहले से उपलब्ध रायपुर एम्बुलेंस सेवा की 6 बस, 108 नंबर की 5 वाहनों के अतिरिक्त अब छत्तीसगढ़ एम्बुलेंस सेवा संघ की 10 और 25 अन्य बसों की मरीजों के परिवहन के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोनाटेन्स को अब अस्पताल तक पहुंचाने में देरी नहीं होगी।
शहर में एकाएक कोरोना मरीज़ों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग को मरीज़ों को उपचार देने में देरी हो रही थी जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अब शहर के सभी जोन में 1 बस और 1 एम्बुलेंस, बिरगाँव को 4 बस और एम्स, मेकाहारा, माना अस्पताल, लालपुर अस्पताल और स्टेडियम अस्पताल से स्वस्थ्य रोगियों को घर तक पहुंचाने के लिए अलग से 4 बस की व्यवस्था की गई है।