राजू दीवान// धमतरी जिले के ग्राम पंचायत सलोनी ने एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा जिसमें खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले किसान की खड़ी फसल में मवेशी घुसा कर फसल खराब कर दी गई । पीड़ित का आऱोप है कि ग्रामीणों के कहने पर गांव के मवेशी चराने वाले यादव भाइयों ने ऐसा किया । जिस शासकीय जमीन पर ये घटना हुई है वहां पर तीन सालों से पीड़ित खेती कर रहा है। इस जमीन का किसी के पास मालिकाना हक नहीं है। लेकिन जो इस जमीन पर खेती करता है फसल उसी की होती है। आपको बता दें कि गंगरेल बांध के कारण 52 गांव डूबे। लेकिन पानी कम होने पर 300 एकड़ जमीन का पानी सूख जाता है। ऐसी ही जमीनों पर ग्रामीण खेती करते हैं। लेकिन इस घटना में रंजिश के कारण किसान की फसल चरवा दी गई। लिहाजा अब किसान मुआवजे की मांग कर रहा है। साथ ही मांग नहीं मानने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।