गरियाबंद. जिले के सरहद पर हाथियों के वापसी की सूचना मिलते ही वन अमला सकते में आ गया है. ओड़िसा से महासमुद होते हुए 10 से 12 जंगली हाथियों का झुंड धमतरी जिला पहुचा हुआ था. इस दौरान हाथियों के झुण्ड ने क्षेत्र में फसलों की बर्बादी की थी. वही ग्राम सोहागपुर के एक व्यक्ति की लापरवाही के चलते हाथियों के कुचलने से मौत हो गई.
वही अब ये हाथी अपने ओड़िसा राज्य लौटने के लिए उसी मार्ग से वापस हो रहे है. इस बात की जानकारी हाथियों में लगे कॉलर आईं डी से हुई है. जिसके बाद वन अमला ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रहे है. वन विभाग के सारे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके है. वे हाथियों के झुण्ड को सुरक्षित निकालने का प्रयाश कर रहे है.