रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रसार बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है. लगातार सुरक्षाकर्मी, जवान, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी इसके चपेट आ रहे है. ऐसे में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस जवानों और अधिकारीयों को संक्रमण से बचाने के लिए मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू को निर्देश दिए है. फ्रंट लाइन वारियर सीधे संक्रमण के सम्पर्क में आते है. उन्हें सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा है. जवानों, अधिकारीयों को संक्रमण से बचाने के लिए आवशयक उपाए अपनाने के लिए कहा है.
मंत्री ने कहा कि कार्यलय में काम करने वाले जवानों को मास्क के उपयोग के साथ, नियमित रूप से कीटाणु नाशक स्प्रे किए जाएं और सोशल-फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराया जाए. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में समय-समय पर शासन द्वारा जार दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए. कार्यलय में आने पहले नियमित रूप से थमर्ल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर होनी चाहिए. मंत्री साहू ने अपर मुख्य सचिव से कहा है कि वे कोरोना संक्रमण से पुलिस जवानों, जेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने पुलिस महानिदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल को निर्देशित करें.