रायपुर। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में लॉकाडाउन लागू है। ऐसे में कई सामाजिक संगठन शहर के चौराहाें पर जरूरतमंद व असहाय लोगाें को भोजन व अन्य मूलभूत सामग्री बांटने उतर आए हैं, लेकिन इस दौरान काेरोना संक्रणम रोकथाक के नियम-कायदों का पालन नहीं हो पा रहा।
इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कहीं भी मनमर्जी से बगैर अनुमति के नियम कायदों काे ताक पर रखकर जरूरतमंदों की मदद करने वाले सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वह पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लें फिर भोजन व अन्य सामग्री का दान व वितरण करें। सामाजिक संगठन वाले कहीं भी बेतरतीब तरीके से सड़क व गली मोहल्लाें में भीड़ जमाकर भोजन व अन्य सामग्री न बांटें। अगर उन्हें जरूरतमंदों की मदद ही करनी है, तो वह जिला प्रशासन के अधिकारियाें से संपर्क कर पहले इजाजत लें। इसके बाद संबंधित अधिकारी जरूरतमंदों तक आवश्यकता के अनुसार सामाजिक संगठनों की दान सामग्री का सुरक्षित तरीके से वितरण में सहयोग करेंगे। इस तरह से शहर के जरूरतंदों की सही मायने में मदद भी होगी और उन्हें कोरोना जैसी भयंकर महामारी की चपेट में आने से भी बचाया जा सकेगा।