पखांजूर (मिथुन मंडल)। पखांजूर के क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर मौजूद लोग परेशान है. शौचालय के लिए लोगों को लम्बी लाइन लगानी पढ़ती है. दो शौचालय और 25 लोग पानी की कमी की वजह से घंटों इन्तजार करना पड़ता है. शौचालय में गंदगी का आलम बना हुआ है. पिने के लिए एक घड़ा दिया गया है, जिसका इस्तमाल 20 लोग से ज्यादा लोग करते है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. कल शाम सेंटर में एक सांप घुस गया था. जिसे लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों ने इस बात को लेकर रोष जताया है. उनका कहना है कि खाने की व्यवस्था और पिने के लिए पानी नहीं, गंदगी हर तरफ फैली हुई है. सेंटर में मौजूद अधिकारी इस बात को लेकर गंभीर नजर नहीं आते.