बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना के कहर के चलते राजधानी सहित 12 जिलों में लाॅक डाउन प्रभावशील है। इस बीच खबर उड़ रही है कि न्यायधानी बिलासपुर में 31 जुलाई शाम 4 बजे लाॅक डाउन समाप्त हो जाएगा। बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने बेहद स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उन्होंने इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि हालात यदि अनुकुल होते हैं, तो निश्चित ही लाॅक डाउन हटाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश इस विषय को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। हालांकि इस बीच खबर यह भी मिल रही है कि सामने आ रहे प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर कुछ रियायत जरूर दी जा सकती है, लेकिन बीते तीन दिनों के भीतर जिन हालातों का सामना प्रदेश को करना पड़ा है, राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में जिस तरह से कोरोना के मरीज बेहिसाब बढ़े हैं, उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
बहरहाल प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में इस समय 118 मरीज एक्टिव हैं। जिस तरह के हालात बने हुए हैं, यह नहीं बताया जा सकता कि किस जिले में कोरोना विस्फोट हो जाए और हालात बेकाबू हो जाएं, लिहाजा जारी लाॅक डाउन को लेकर बिलासपुर में जिस तरह से अफवाहों का बाजार गर्म है, कलेक्टर सारांश मित्तर ने उससे स्पष्ट इंकार किया है।
https://youtu.be/5Cabp9vNZOE
बिलासपुर में लाॅक डाउन जारी है, जो 31 जुलाई तक प्रभावशील है, इसके बाद लाॅक डाउन को बढ़ाया जाएगा अथवा नहीं, इस पर फिलहाल किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। परिस्थितियों को समझते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी, साथ ही राज्य सरकार के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
डाॅ. सारांश मित्तर, कलेक्टर बिलासपुर