धमतरी. जिले में मानवता को शर्मशार करने वाले घटना सामने आई है. 2015 आज से पांच साल पूर्व खेत में विधुत तार घेरे की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. जेल जाने की डर से खेत मालिक चैन सिंह मरकाम ने अपने बेटों के साथ हाथी के शव को खेत में दफना दिया, और दो साल बाद कब्र से दांत निकाल लिए. आरोपियों ने हाथी के शव को पहले कुल्हाड़ी से दो हिस्से में काटा उसके बाद खेत में ही दफना दिया था. यह पूरी घटना धमतरी जिले के आश्रित ग्राम सिरकट्टा का है. पुलिस ने इस मामल में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
https://youtu.be/moWVBX4cDz4
दरअसल आश्रित ग्राम सिरकट्टा में करीब 05 वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में चैन सिंह मरकाम द्वारा अपने खेत के चारों ओर बिजली तार का घेरा लगाकर उसे विद्युत करंट से जोड़ दिया था. खेत में लगे विद्युत करंट की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे मौके पर मौत हो गई. इस दौरान आवाज सुनकर चैन सिंह मरकाम और उसके दोनों पुत्र रंजीत मरकाम और संजीत मरकाम ने उक्त घटना को छिपाने के उद्देश्य से मृत हाथी के बच्चे को कुल्हाड़ी से दो टुकड़ों में काटकर जमीन में गड्ढा खोदकर वही दफन कर दिए. घटना के 02 वर्ष बाद रंजीत मरकाम और संजीत मरकाम ने हाथी के बच्चे को दफन किए गए स्थान की पुनः खुदाई कर उसके 02 नग हाथी दांत को निकाल लिया और उसे अपने पास छिपा कर रख लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना दुगली द्वारा संदेही चैन सिंह मरकाम और उसके दोनों पुत्र रंजीत मरकाम और संजीत मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में संदेही आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।।