मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट को समन भेजा था। इसी कड़ी में महेश भट्ट अपना बयान दर्ज कराने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद उनसे करीब दो घंटे पूछताछ हुई।
महेश भट्ट को पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया। पहले उन्हें बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचना था लेकिन मीडिया के जमावड़े को देखते हुए उन्होंने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने की गुजारिश की। सूत्रों के मुताबिक महेश भट्ट से सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिश्तों को लेकर पूछताछ की गई। इसके अलावा उनकी फिल्मों से सुशांत को बाहर करने पर भी सवाल पूछे गए।
इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अभी तक कुल 37 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट का बयान भी जल्दी ही दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही कंगना रनौत को भी बयान के लिए तलब किया गया है।
गौरतलब है कि महेश भट्ट के ऑफिस में काम करने वालीं उनकी सहायक सुहरिता दास ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर रिया चक्रवर्ती से जुड़े कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट से सलाह लेती थीं। सुहरिता ने लिखा था कि ‘प्रिय रिया, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पूरी दुनिया शोक व्यक्त कर रही है और मैं तुम्हारे लिए दृढ़ और मजबूत होकर सदमे से उबरने की प्रार्थना करूंगी। मैं एक मूक दर्शक की तरह रही हूं। तुम सुशांत को साथ रखने और ठीक करने की असंभव कोशिश करती थी। एक मां और देश की एक नागरिक के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य है कि एक बार फिर मैं सभी को याद दिलाऊं कि डिप्रेशन विनाशकारी है। चिकित्सा विज्ञान में इसका कोई हल नहीं है। आप (रिया) हर बार भट्ट साहब से सलाह लेने के लिए ऑफिस आती थीं या उनसे फोन पर बातें करती थीं, उस दौरान मैंने आपकी यात्रा, आपके संघर्ष को देखा है।’
इस बारे में उन्होंने महेश भट्ट से बात भी की थी और कहा था कि वो (सुशांत) परवीन बाबी की राह पर हैं।
Mumbai: Director-Producer Mahesh Bhatt leaves from Santa Cruz Police Station, where he had come to record his statement in connection with actor Sushant Singh Rajput's death case. pic.twitter.com/KW34PPBuH6
— ANI (@ANI) July 27, 2020