रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में 22-23 जुलाई से लॉकडाउन की वापसी के बाद क्या अब लॉकडाउन खत्म कर दिया जाएगा या फिर जहां संक्रमण बढ़ा है, वहां लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, सोमवार को इस पर मंथन होगा। संकेत मिले हैं कि कुछ छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। जो भी हो, इसका फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के मंत्रियों को बुलाया गया है।
हालांकि बैठक का एजेडा नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना पर ही फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से सीएम हाउस में होगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। रायपुर समेत अन्य शहरों में लॉकडाउन का सोमवार को छठवां दिन होगा। समीक्षा के बाद आगे लॉकडाउन को लेकर निर्णय किया जाएगा। बैठक में अन्य शासकीय योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।