तिल्दा नेवरा। तिल्दा शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना वायरस को लेकर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया ने नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में सोमवार को व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली जिसमे कोरोना वायरस महामारी को लेकर चर्चा किये।
बैठक में बतया गया कि शहर में अब तक 25 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाये गए है जिन्हें रायपुर रिफर किया गया हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 दिन का 29 जुलाई से 1 अगस्त तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इसमे सिर्फ दूध, मेडिकल और पेट्रोल पंप के दुकानदार को ही छूट दी गई है। सब्जी और फल दुकानदार सुबह 10 बजे तक दुकान खोल सकते है।