कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा स्थित ग्राम सिंघाली खदान एरिया में जमीन धंसने का मामला तूल पकड़ चुका है। घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी मामले में हो-हल्ला के एक महिला ने एसईसीएल अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया। कटघोरा विधायक और एसईसीएल अधिकारी मामले के पटाक्षेप के लिए बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान यह वाकया हो गया।
घटना स्थल पर पहुंचे विधायक
दरअसल माइंस के करीब जमीन का एक हिस्सा अचानक से धंस गया और एक बड़ा गड्ढा बन गया। ये खबर जैसे ही आम हुई ग्रामीणों का हुजूम मौके पर जमा हो गया और गांव वालों ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे। विधायक कंवर ने ग्रामीणों की मांग पर सिंघाली खदान के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को मौके पर तलब किया गया।
आक्रोशित ग्रामीण महिला ने सब एरिया मैनेजर का पकड़ा कॉलर
एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोल परियोजना प्रभावित गांव सिंघाली में भू-धंसान का मामला लंबा खिंचता जा रहा है। इस घटना को लेकर गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने एसईसीएल पर मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जान को दांव पर लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। भू-धंसान के बाद कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर के बुलावे पर एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समस्या को लेकर विचार विमर्श चल ही रहा था, कि इस बीच ऐसा वाकया हो जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। चर्चा के दौरान आक्रोशित एक ग्रामीण महिला ने विधायक के सामने ही सब एरिया मैनेजर का कॉलर पकड़ लिया। वही बौखलाये ग्रामीण SECL के अफसर को मारने पर उतारू हो गये।
पहले भी हो चुकी है भू-धंसान की घटना
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी भू-धंसान की घटना हो चुकी है लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है। प्रबंधन के अधिकारी उनसे बात तक करने को राजी नहीं होते। हालांकि इस मामले में अब तक एसईसीएल का पक्ष आना बाकी है।