रायपुर। राजधानी में कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने राहत की दो बूंद रायपुर जिले के निवासियों को दी है। इस आदेश के तहत 29 व 30 जुलाई को दो दिन के लिए जिले में किराना स्टोर्स खोले जाएंगे। सुबह 6 से 10 बजे यानी केवल 4 घंटों के लिए इन दुकानों को खोलने की अनुमति का आदेश जारी किया गया है।
इस बार राखी के लिए अलग से दुकानों को सजाने की छूट नहीं दी जा रही है। इन चार घंटों के भीतर ही किराना स्टोर्स में जो भी राखी मिल पाएंगी, बहनों को वही खरीदना होगा।
वहीं राखी में उपहार के लिए भाईयों को इस बार तरसना होगा। इसके लिए किसी तरह की दुकानें नहीं खुलेंगी, लेकिन आॅनलाइन शाॅपिंग का विकल्प उनके पास खुला हुआ है। इसी तरह मिठाईयां भी केवल ऑन लाइन ही आर्डर किए जा सकते हैं, दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।