रायपुर। राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दोपहर 3 बजे की स्थिति में रायपुर से 39 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, तो प्रदेश में 64 नए मरीज बढ़ गए हैं। नए मरीजों में बलौदाबाजार से 17 तो खरोरा से 8 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई है।
राजधानी में बीते 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो संख्या 200 के आसपास ही नजर आती है। महज पांच दिनों के भीतर राजधानी में 1000 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार आज राजधानी रायपुर में 39, बलौदाबाजार में 17 और खरोरा में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8044 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 2827 हो गई है। जबकि 5172 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरेाना से 45 लोगों की मौत हो चुकी है।