बिलासपुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में जारी लाॅक डाउन 31 जुलाई शाम 4 बजे तक पहले से ही प्रभावशील है। इसके बाद इस लाॅक डाउन को 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का फैसला बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने लिया है। इस बीच रक्षाबंधन और बकरीद का भी ध्यान रखा गया है, लिहाजा जरूरत के सामानों की खरीदी किराना स्टोर्स और राशन के दुकानों से की जा सकती है। वहीं मिठाईयों के लिए ऑन लाइन आर्डर का विकल्प दिया गया है।
विदित है कि सोमवार को इस बात की अफवाह फैल गई थी, कि कलेक्टर सारांश मित्तर ने 31 जुलाई शाम 4 बजे के बाद लाॅक डाउन हटाए जाने का फैसला किया है, जिस पर उन्होंने कहा था कि हालात को देखते हुए निर्णय लिए जाने की बात कही थी, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
बहरहाल अब बिलासपुर की जनता के लिए कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है, जिसका पालन फिलहाल 6 अगस्त तक हर हाल में किया जाना है। इसके बाद स्थितियों को देखते हुए सरकार का जैसा फैसला आएगा, उस पर अमल किया जाएगा।