नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार देर रात तक 47704 नए पाॅजिटिव मरीजों के साथ ही 654 लोगों की मौत का रिकार्ड बना है। देश में 14 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिसमें 9 लाख 52 हजार 744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, तो 33 हजार 425 लोगों की मौत के बाद 4 लाख 96 हजार 988 एक्टिव मामले हैं।
जिस तेजी से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है, मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, निश्चित तौर पर डराने वाले हैं। इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना वायरस अब हवा में फैलने लगा है, क्या भारत में कोविड-19 तीसरे स्टेज पर पहुंच गया है, उस पर डब्लूएचओ का यह कहना कि वायरस अब हवा में फैलने लगा है। इस पर देश के सीनियर डाॅ. एम वाली का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन ऐहतियात बरतते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।
डाॅ. एम वाली ने कहा है कि भारत में 98 फीसदी प्रकरण खतरनाक नहीं है, लेकिन इसका तात्पर्य यह कतई नहीं है कि देश में लोग लापरवाही बरतें, बल्कि जरूरत इस बात की है कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करें और नियमों के तहत चलते रहें।
दिल्ली: WHO ने कहा कि हवा से संक्रमण फैल रहा है, लोगों को लग रहा है कि हम स्टेज 3 में पहुंच गए हैं पर ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को कोरोना से पहले की तरह ही एहतियात बरतनी है। कोरोना के 98% मामले बिलकुल खतरनाक नहीं है – सीनियर चिकित्सक डॉ. एम. वाली pic.twitter.com/0762awAyXG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2020