नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलिस द्वारा बाइक सवार युवक के माथे पर चाबी घोंपने का मामला सामने आय़ा है। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, तो एसएसपी ने दरोगा समेत 3 सीपीयू कर्मी (सेंट्रल पुलिस यूनिट) को तत्काल निलंबित कर दिया है। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है।
मीडिया खबरों के मुताबिक रुद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ला निवासी दीपक सोमवार रात करीब आठ बजे अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक से पेट्रोल भराने जा रहा था। इस दौरान इंदिरा चौक पर तैनात सीपीयू कर्मियों ने दीपक के पीछे बैठे प्रेम प्रकाश के हेलमेट न लगाने पर रोक लिया। इसी बीच दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. तभी एक सीपीयू कर्मी ने दीपक की बाइक की चाबी निकालकर उसके माथे में घोंप दी, जिससे वो लहूलुहान हो गया।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में हेलमेट न लगाने पर हुई कहा सुनी में पुलिस ने इस युवक की बाइक की चाभी मुट्ठी में फंसा इसके माथे में घुसा दी।तीन पुलिस वाले ससपेंड हो गए।फिर बहाल हो जाएंगे।फिर कुछ ऐसा ही करेंगे
उन्हें सस्पेंशन की नहीं ट्रेनिंग की ज़रूरत है। pic.twitter.com/uZpCMQwx0l
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) July 28, 2020
घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई और सीपीयू कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान हालात भी बिगड़ गए और पुलिस बल बुलाना पड़ा, क्योंकि भीड़ ने पथराव भी किया। विधायक के मौके पर पहुंचने और आरोपियों पर कार्रवाई की बात पर भीड़ शांत हुई। हालात काबू में आने के बाद दीपक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं देर रात एसएसपी ने सीपीयू दरोगा समेत तीन सीपीयू कर्मियों को निलंबित कर दिया है।