पुणे। आश्चर्य किन्तु सत्य की कहावत यहां पर चरितार्थ होती है। दरअसल कोरोना को लेकर देश का यह अपने प्रकार का पहला चैका देने वाला मामला सामने आया है। खास बात यह भी है कि परीक्षण में मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गर्भ में पल रहे बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। देश का यह पहला मामला पुणे के ससून अस्पताल में सामने आया है।
इस बारे में ससून अस्पताल के अधिष्ठाता द्वारा बताया गया है कि यह देश का पहला मामला है जब गर्भ में पल रहा बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ है। अब इस केस को मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिलेवरी के एक दिन पहले गर्भवती महिला को बुखार महसूस हो रहा था, डॉक्टरों ने उसका सैंपल लिया जांच की लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन उसके शरीर में एंटीबॉडी पाए गए। इसका मतलब यह हुआ कि महिला को कोरोना होकर चला गया, जिसके कारर्ण गर्भ में पल रही बच्ची संक्रमित हो गई। बच्चे की जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची का तीन हफ्ते तक ससून अस्पताल में इलाज किया गया। स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।